लेडी श्रीराम कॉलेज में पिछले दिनों आयोजित एक  कार्यक्रम को लेकर कॉलेज की छात्राओं में आक्रोश है। पूर्व छात्राएँ भी क्षुब्ध हैं।कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग के कार्यक्रम में एक पूर्व राजनयिक दीपक वोहरा के स्त्री विरोधी,जातिवादी और घोर सांप्रदायिक वक्तव्य के कारण उनमें क्रोध है। उसका ब्योरा पढ़कर किसी का सर शर्म से झुक जाएगा। ख़ुद को भारत के शीर्ष शिक्षा संस्थाओं में एक होने का दावा करनेवाले श्रीराम कॉलेज में कोई मंच पर आकर ख़ुद को ‘मोदी का चमचा,महा चमचा’ कहे ,मुसलमानों के ख़िलाफ़ भद्दी टिप्पणी करे, औरतों के लिए फूहड़ शब्दों का इस्तेमाल करे और कॉलेज की प्राचार्या साथ में ताली बजाएँ और नाचें,इससे अधिक लज्जास्पद क्या हो सकता है?