भारतीय जनता पार्टी की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने सिस्टर प्रीति मेरी और वंदना फ़्रांसिस को एन आई ए की अदालत से जमानत मिलने के बाद जमानत के लिए प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और राज्य इकाई के अध्यक्ष का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी धर्म, जाति, विश्वास से परे प्रत्येक मलयाली के अधिकार की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।