फिर दुहराव। फिर वही एक बात। फिर से मुसलमान। लेकिन शुरू करने से पहले ही सावधान करना ज़रूरी है कि वजह मुसलमान नहीं, हिंदुओं के भीतर पैठ कर गई और गहरी हो रही व्याधि है। विषय इसीलिए मुसलमान नहीं, हिंदुओं के भीतर की मुसलमान ग्रंथि है। जो हिंदी भूल गए हैं, वे ग्रंथि को कॉम्प्लेक्स पढ़ लें, जैसे आजकल किताब को हिंदी वाले बुक कहने लगे हैं और लेकिन को बट। टोकने पर बुरा मानकर पुस्तक और किंतु का उच्चारण करते हैं। वह शायद इसलिए कि किताब और लेकिन में भी छूत है।