भारतीय विद्यार्थियों का अमरीकी सपना टूटता जान पड़ता है। पिछले दिनों भारतीय छात्रा रंजनी श्रीनिवास के अमरीकी वीज़ा रद्द होने के बाद उनके किसी तरह अमरीका से निकलकर कनाडा में छिपने की  भारत के लिए ख़तरे की घंटी होनी चाहिए। लेकिन वह बज रही हो तो सुनाई भी पड़ रही है, इसका सबूत नहीं क्योंकि भारतीय मीडिया के लिए यह बड़ी खबर नहीं है। एक भारतीय विद्यार्थी का वीज़ा अमरीका ने रद्द कर दिया, इस पर भारत सरकार की भी कोई प्रतिक्रिया नहीं है।