पश्चिम बंगाल के राजभवन की स्टाफ द्वारा राज्यापाल सीवी आनंद बोस पर लगाए गए छेड़छाड़ का आरोप अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ है कि एक अन्य महिला द्वारा की गई एक शिकायत सामने आ गई है। यह मामला एक साल पुराना बताया जाता है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार राज्यपाल बोस के खिलाफ एक अन्य महिला द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर शहर की पुलिस ने इसी हफ्ते बंगाल के गृह सचिव को एक रिपोर्ट सौंपी है।