पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बुधवार शाम को हुए हमले के बाद राज्य की सियासत में उबाल आ गया है। ममता और उनकी पार्टी टीएमसी ने इसे जानबूझकर किया गया हमला बताया है तो बीजेपी-कांग्रेस ने इसे नौटंकी करार दिया है। हमले के बाद ममता को बुधवार रात को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कोलकाता लाया गया, जहां एसएसकेएम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।