चुनाव आयोग ने बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे की रोक लगा दी है। यह रोक उनके “और होंगी शीतलकुची जैसी घटनाएं” वाले बयान को लेकर लगाई गई है। आयोग ने इस मामले में उन्हें 12 अप्रैल को नोटिस भेजा था और स्पष्टीकरण देने के लिए कहा था। उन्हें स्पष्टीकरण देने के लिए बुधवार सुबह 10 बजे तक का समय दिया गया था।