पश्चिम बंगाल विधानसभा में गुरुवार को उस समय हंगामा मच गया, जब बीजेपी शासित राज्यों में बंगाली प्रवासियों के खिलाफ कथित अत्याचारों पर चर्चा शुरू हुई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला। बीजेपी विधायकों ने शोर-शराबा कर दिया। हंगामे के बीच बीजेपी के चीफ व्हिप शंकर घोष को दिन भर के लिए निलंबित कर दिया गया। शंकर घोष को जब निकालने के लिए मार्शल आए तो बीजेपी विधायक वेल में पहुँच गए और 'जय श्री राम' के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान विधानसभा में नारेबाजी और धक्का-मुक्की के बीच शंकर घोष के घायल होने की खबर सामने आई। ममता बनर्जी ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार, वोट चोरी और बंगाली विरोधी भावना रखने का आरोप लगाया।
बंगाल विधानसभा में हंगामा: 'वोट चोर' बनाम 'जय श्री राम', बीजेपी के चीफ व्हिप को घसीटकर निकाला
- पश्चिम बंगाल
- |
- 4 Sep, 2025
बंगाल विधानसभा में जमकर हंगामा, ‘वोट चोर’ और ‘जय श्री राम’ के नारों के बीच टकराव हुआ। हंगामे के बाद बीजेपी चीफ व्हिप को निलंबित कर दिया गया।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में ममता बनर्जी के भाषण के बीच हंगामा
ममता बनर्जी ने विधानसभा में एक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बीजेपी को भ्रष्टाचारियों की पार्टी और वोट चोर करार दिया। उन्होंने कहा, 'बीजेपी एक भ्रष्ट पार्टी है, वोट चुराने वाली पार्टी है। यह सबसे बड़ी डकैत पार्टी है। हमने संसद में देखा कि कैसे उन्होंने हमारे सांसदों को परेशान करने के लिए सीआईएसएफ का इस्तेमाल किया। वे बंगाली विरोधी हैं।' ममता ने बीजेपी पर बंगाल को दिल्ली से रिमोट कंट्रोल के जरिए चलाने की कोशिश करने और औपनिवेशिक मानसिकता रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'बीजेपी बंगाल को अपनी कॉलोनी बनाना चाहती है। लेकिन बंगाल ऐसा होने नहीं देगा।'