पश्चिम बंगाल विधानसभा में गुरुवार को उस समय हंगामा मच गया, जब बीजेपी शासित राज्यों में बंगाली प्रवासियों के खिलाफ कथित अत्याचारों पर चर्चा शुरू हुई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला। बीजेपी विधायकों ने शोर-शराबा कर दिया। हंगामे के बीच बीजेपी के चीफ व्हिप शंकर घोष को दिन भर के लिए निलंबित कर दिया गया। शंकर घोष को जब निकालने के लिए मार्शल आए तो बीजेपी विधायक वेल में पहुँच गए और 'जय श्री राम' के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान विधानसभा में नारेबाजी और धक्का-मुक्की के बीच शंकर घोष के घायल होने की खबर सामने आई। ममता बनर्जी ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार, वोट चोरी और बंगाली विरोधी भावना रखने का आरोप लगाया।