पश्चिम बंगाल में भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन की तबाही के बीच राजनीतिक तनाव चरम पर पहुंच गया है। सोमवार को जलपाईगुड़ी के नग्राकाटा में एक हिंसक घटना में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू और सिलिगुड़ी विधायक शंकर घोष पर एक भीड़ ने हमला कर दिया। इस घटना ने केंद्र और राज्य सरकार के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर 'कानून-व्यवस्था की बदहाली' का आरोप लगाया, तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम पर 'प्राकृतिक आपदा का राजनीतिकरण' करने का इल्जाम लगाया।
बंगाल बाढ़ और राजनीतिः पीएम मोदी के बयान पर सीएम ममता बनर्जी का पलटवार
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 7 Oct, 2025
West Bengal: Modi vs Mamta: पश्चिम बंगाल में भाजपा सांसद और विधायक पर हमले ने तूल पकड़ लिया है।। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने टीएमसी सरकार पर बयान दिया तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बाढ़ आपदा का राजनीतिकरण करने के लिए प्रधानमंत्री पर पलटवार किया।
