पश्चिम बंगाल में सोमवार को 4 नगर निगमों के नतीजों में टीएमसी ने बाकी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया। इन नगर निगमों के लिए शनिवार को मतदान हुआ था।
बंगाल: चारों नगर निगमों में टीएमसी को मिली बड़ी जीत
- पश्चिम बंगाल
- |
- 14 Feb, 2022
आसनसोल, विद्या नगर, चंदन नगर और सिलीगुड़ी नगर निगमों में टीएमसी ने बाकी दलों को धूल चटा दी है। इससे पहले बीते साल हुए कोलकाता नगर निगम के चुनाव में भी टीएमसी ने बड़ी जीत दर्ज की थी।

टीएमसी को विद्या नगर नगर निगम में 41 में से 39 सीटें मिली हैं जबकि बीजेपी और वामदल यहां पर खाता भी नहीं खोल सके। कांग्रेस को एक सीट मिली है और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुआ है। चंदन नगर की 32 में से 31 सीटों पर टीएमसी को जीत मिली है जबकि एक सीट पर सीपीएम जीती है। इसी तरह सिलीगुड़ी और आसनसोल में भी टीएमसी को बड़ी जीत हासिल हुई है।
चुनाव नतीजों में टीएमसी की आंधी के बाद पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर जश्न मनाने निकल पड़े जबकि विरोधी दलों के खेमों में जबरदस्त मायूसी दिखी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन नतीजों पर कहा है कि यह मां, माटी और मानुष की जीत है। उन्होंने इन नगर निगमों के लोगों का इस जीत के लिए आभार भी जताया है।