पश्चिम बंगाल में पिछले दो महीनों में चुनाव आयोग ने हर 10 में से 4 मतदाता आवेदनों को "फर्जी" दस्तावेजों का हवाला देकर खारिज कर दिया है। आमतौर पर 15 फीसदी की तुलना में बड़े पैमाने पर इनका खारिज किया जाना चिंता का विषय है। विपक्षी दल चुनाव आयोग पर लगातार आरोप लगा रहे हैं कि चुनाव आयोग बीजेपी के साथ मिलकर वोटर लिस्ट में हेराफेरी कर रहा है। बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में वोट चोरी के मामलों को विपक्ष ने उठाया है।