पश्चिम बंगाल में जोर-शोर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही बीजेपी की एक पदाधिकारी से पुलिस ने कोकीन बरामद की है। इसके बाद से बीजेपी की खासी किरकिरी हो रही है। बीजेपी की इस नेता का नाम पामेला गोस्वामी है और वह भारतीय जनता युवा मोर्चा की महासचिव हैं।
बंगाल: बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी से कोकीन बरामद, गिरफ़्तार
- पश्चिम बंगाल
- |
- 20 Feb, 2021
पश्चिम बंगाल में जोर-शोर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही बीजेपी की एक पदाधिकारी से पुलिस ने कोकीन बरामद की है।

पामेला को शुक्रवार को दक्षिणी कोलकाता में उनके दोस्त और एक सुरक्षाकर्मी के साथ 90 ग्राम कोकीन रखने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक़, कोकीन की क़ीमत 10 लाख रुपये है और यह पामेला की कार में रखी थी। तीनों के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है।