पश्चिम बंगाल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को इस बात के लिए धरना देना पड़ रहा है कि उन्हें उनकी पुरानी पार्टी टीएमसी वापस ले ले। धरना देने और कई दिनों तक गुहार लगाने के बाद जब उन्हें टीएमसी में शामिल किया जा रहा है तो उन पर गंगाजल छिड़ककर उनका ‘शुद्धिकरण’ किया जा रहा है।
टीएमसी में वापस आए कार्यकर्ताओं का गंगाजल से किया ‘शुद्धिकरण’
- पश्चिम बंगाल
- |
- 29 Mar, 2025
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को इस बात के लिए धरना देना पड़ रहा है कि उन्हें उनकी पुरानी पार्टी टीएमसी वापस ले ले।

‘शुद्धिकरण’ करने की यह घटना बीरभूमि जिले की सैंथिया विधानसभा सीट के बानाग्राम में हुई है। जहां बीजेपी के 300 कार्यकर्ता टीएमसी दफ़्तर के आगे भूख हड़ताल पर बैठ गए और उन्हें पार्टी में वापस लेने की मांग की। शुक्रवार को इन कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल कर लिया गया लेकिन उससे पहले गंगाजल छिड़ककर उनका ‘शुद्धिकरण’ किया गया।