पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हमले से जुड़े मामले में सीबीआई ने सोमवार को सरबेरिया अगरपारा ग्राम पंचायत के प्रमुख सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कथित तौर पर वह शेख शाहजहाँ के क़रीबी माने जाते हैं। इस कार्रवाई के बीच ही क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
संदेशखाली केस: सीबीआई ने पंचायत प्रधान को किया गिरफ़्तार, धारा 144 लागू
- पश्चिम बंगाल
- |
- 11 Mar, 2024
संदेशखाली मामले मं शेख शाहजहाँ को सीबीआई को सौंपे जाने के एक सप्ताह के अंदर एजेंसी ने एक गिरफ़्तारी की है और बड़ा कार्रवाई की है। जानिए, धारा 144 लागू क्यों की।

शेख शाहजहाँ
सीबीआई ने पिछले हफ्ते संदेशखाली में ईडी के अधिकारियों पर 5 जनवरी को हुए हमले की जाँच अपने हाथ में ले ली है। एक रिपोर्ट के अनुसार गिरफ़्तारी पंचायत प्रधान जियाउद्दीन मोल्ला के साथ ही दो अन्य की भी हुई है। उन्हें शेख शाहजहाँ का क़रीबी सहयोगी माना जाता है।