मेनस्ट्रीम मीडिया में पश्चिम बंगाल के चुनाव को बीजेपी बनाम टीएमसी दिखाए जाने के बीच कांग्रेस और वाम दलों (लेफ़्ट) ने रविवार को कोलकाता में रैली कर अपने सियासी वजूद का अहसास कराया। इस रैली में अच्छी-खासी भीड़ जुटी और यह संदेश गया कि बंगाल में लड़ाई केवल बीजेपी और टीएमसी के बीच ही नहीं है बल्कि यह गठबंधन भी मजबूती से चुनाव लड़ेगा। रैली में इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ़) के कार्यकर्ताओं की भी मौजूदगी रही।