पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनाव आयोग ने दूसरा नोटिस भेज दिया है। यह नोटिस उन्हें केंद्रीय सुरक्षा बलों पर उनकी टिप्पणी के लिए भेजा गया है। पहला नोटिस उन्हें उनके अल्पसंख्यक वोट न बंटने देने वाले बयान के लिए 7 अप्रैल को भेजा गया था। ममता से 48 घंटे के अंदर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया था।
ममता बनर्जी को चुनाव आयोग का दूसरा नोटिस, शुभेंदु से भी मांगा जवाब
- पश्चिम बंगाल
- |
- 9 Apr, 2021
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनाव आयोग ने दूसरा नोटिस भेज दिया है। यह नोटिस उन्हें केंद्रीय सुरक्षा बलों पर उनकी टिप्पणी के लिए भेजा गया है।

ताज़ा नोटिस में चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी से कहा है कि वे केंद्रीय बलों के बारे में दिए गए बयान को लेकर स्पष्टीकरण दें। ममता ने 28 मार्च और 7 अप्रैल को ये बयान दिए थे। मुख्यमंत्री से कहा गया है कि वे 10 अप्रैल तक इसका जवाब दें।
चुनाव आयोग ने कहा है कि ममता ने 28 मार्च को कहा था, “आपने केंद्रीय पुलिस को इतनी ताक़त क्यों दी हुई है कि वे महिलाओं को वोट नहीं डालने दे रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं। मैंने ऐसा ही 2019 और 2016 में भी होते हुए देखा था।”