पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच चल रहे चुनावी घमासान के बीच चुनाव आयोग ने बड़ा फ़ैसला लिया है। आयोग ने मंगलवार शाम को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वीरेंद्र का तबादला कर दिया है। वीरेंद्र की जगह पी. नीरजनयन को बंगाल का डीजीपी नियुक्त किया गया है। आयोग ने कहा है कि इस निर्देश को तुरंत लागू किया जाए।
पश्चिम बंगाल: चुनाव आयोग ने किया डीजीपी का तबादला
- पश्चिम बंगाल
- |
- 9 Mar, 2021
पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच चल रहे चुनावी घमासान के बीच चुनाव आयोग ने बड़ा फ़ैसला लिया है।

विधानसभा चुनाव के एन वक़्त पर किए गए इस ट्रांसफ़र को लेकर टीएमसी एतराज जता सकती है। इससे पहले ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में 8 चरण में चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग से अपनी नाराज़गी दर्ज करा चुकी हैं।