कलकत्ता उच्च न्यायालाय के पूर्व जज और लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है। इनके साथ ही भारतीय युवा मोर्चा नेता प्रशांत दास पर भी केस किया गया है। यह मुक़दमा स्कूल के बर्खास्त कर्मचारियों पर हमला करने के आरोप में किया गया है। इनका आरोप है कि बीजेपी समर्थकों ने उन्हें पीटा। ये केस उन्होंने दर्ज कराया है जिन्होंने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अपनी नौकरी गँवा दी है और इनका आरोप है कि प्रदर्शन करने पर पीटा गया।