नागरिकता संशोधन क़ानून तो दिसंबर 2019 में ही बन गया, लेकिन वह लागू कब होगा? यह सवाल काफ़ी लंबे वक़्त से पूछा जा रहा है। अब इस पर देश के गृह मंत्री अमित शाह का बयान आया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण कम होने पर नागरिकता संशोधन क़ानून यानी सीएए को लागू किया जाएगा।
कोरोना कम होने पर नागरिकता क़ानून लागू होगा: अमित शाह
- पश्चिम बंगाल
- |
- 3 Jun, 2022
क्या कोरोना संक्रमण के कारण नागरिकता संशोधन क़ानून नहीं लागू किया जा सका है? क्या कोरोना का असर कम होते ही इसको लागू कर दिया जाएगा? जानिए, अमित शाह ने क्या कहा है।

गृह मंत्री ने यह बयान तब दिया जब वह बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर सिलीगुड़ी पहुँचे। अमित शाह ने एक जनसभा में कहा कि तृणमूल कांग्रेस अफवाह फैला रही है कि सीएए लागू नहीं होगा, लेकिन मैं आपको बता रहा हूँ कि कोरोना के बाद हम सीएए लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि सीएए एक वास्तविकता थी, एक वास्तविकता है और एक वास्तविकता रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि कुछ भी नहीं बदला है।