loader
फाइल फोटो

ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए आज पेश नहीं होंगी महुआ मोइत्रा 

सवाल पूछने के बदले रुपये लेने के मामले में  प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को 28 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुई हैं। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उन्होंने जांच एजेंसी ईडी से कहा है कि वे गुरुवार 28 जनवरी को अपने लोकसभा क्षेत्र कृष्णानगर में चुनाव प्रचार में शामिल हो रही हैं। चुनाव प्रचार में व्यस्ता के कारण वह ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगी। 
सवाल पूछने के बदले रुपये लेने के मामले में ईडी पहले भी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को दो बार समन भेज चुकी है। वह पहले भी अपने आधिकारिक काम का हवाला देकर पेश नहीं हुईं। 
ईडी महुआ मोइत्रा से विदेशी मुद्रा उल्लंघन (फेमा ) मामले में पूछताछ करना चाहती है। विदेशों से हुए कुछ लेनदेन और एक एनआरआई खाते से जुड़े लेनदेन भी एजेंसी की जांच के दायरे में हैं। महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि उन्होंने रुपये लेकर लोकसभा में सवाल पूछे थे। 
पिछले वर्ष भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने महंगे उपहार और रुपये के बदले कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर लोकसभा में सवाल पूछे थे। 

आरोप है कि उन्होंने उद्योगपति गौतम अडाणी और पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए सवाल पूछे थे। निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर दावा किया था कि महुआ ने हीरानंदानी समूह के हितों की रक्षा के लिए रिश्वत ली। निशिकांत दुबे ने आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया था कि वे लोकसभा के लिए मोइत्रा के लॉग-इन क्रेडेंशियल के आईपी पते की जांच करें ताकि यह जांचा जा सके कि क्या उन तक किसी और की पहुंच थी।
आरोप है कि उन्होंने उद्योगपति गौतम अडाणी और पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए सवाल पूछे थे। निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर दावा किया था कि महुआ ने हीरानंदानी समूह के हितों की रक्षा के लिए रिश्वत ली। निशिकांत दुबे ने आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया था कि वे लोकसभा के लिए मोइत्रा के लॉग-इन क्रेडेंशियल के आईपी पते की जांच करें ताकि यह जांचा जा सके कि क्या उन तक किसी और की पहुंच थी।
इसके बाद दर्शन हीरानंदानी ने एक हलफनामा देकर दावा किया था कि महुआ ने उन्हें संसदीय लॉगइन आईडी और पासवर्ड दिया था ताकि वह उनकी ओर से सवाल पोस्ट कर सकें। हीरानंदानी ने लोकसभा की आचार समिति को वह हलफनामा दिया था। 
महुआ ने कैश-फॉर-क्वेरी के आरोपों का खंडन किया है, लेकिन उन्होंने व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी को अपना संसदीय लॉगइन आईडी पासवर्ड देने की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा है कि ऐसा उन्हों सवालों को टाइप करने के लिए किया था। उन्होंने कहा था कि सवाल पूछने के लिए ओटीपी आता है, आख़िरकार वही ओटीपी डालकर सवाल पूछती थीं।

महुआ पर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का भी आरोप लगाया गया था। महुआ पर लगे आरोपों की जांच लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने भी की थी। अपनी जांच में एथिक्स कमेटी ने उन्हें दोषी पाया था और कमेटी की सिफारिश पर महुआ को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें