loader

शुभेंदु के निर्वाचन को चुनौती देने वाली ममता की याचिका पर सुनवाई टली

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के निर्वाचन को रद्द करने की माँग वाली याचिका पर सुनवाई टल गयी है। अब इस मामले में सुनवाई 24 जून को होगी।

सुनवाई क्यों टली?

मामले की सुनवाई कर रहे जज जस्टिस कौशिक चंद ने कहा कि इस तरह के मामले में याचिका कर्ता को अदालत में मौजूद रहना ज़रूरी होता है, ममता बनर्जी मौजूद नहीं हैं, लिहाज़ा, यह सुनवाई बाद में होगी।

जस्टिस चंद ने ममता बनर्जी के वकील से पूछा कि क्या वे सुनवाई के दौरान मौजूद रहेंगी, उनके वकील ने कहा कि जो नियम होगा, उसका पालन किया जाएगा। 

दूसरी ओर, वकीलों के एक समहू ने यह मामला कौशिक चंद के पास भेजे जाने के फ़ैसले का विरोध किया है। उनका कहना है कि कौशिक चंद एक समय बीजेपी के सक्रिय सदस्य थे और यह मामला बीजेपी के ही एक नेता के ख़िलाफ है, लिहाज़ा, यह मामला किसी और को सौंपा जाना चाहिए था। 

ममता बनर्जी ने याचिका में कहा है कि अधिकारी के निर्वाचन को तीन कारणों से निरस्त कर दिया जाना चाहिए।  ये तीन कारण हैं- घूसखोरी समेत भ्रष्टाचार में लिप्त, नफ़रत और शत्रुता को बढ़ावा देना, धर्म के आधार पर वोट माँगना और बूथ पर कब्जा करना। 

इसके अलावा मतगणना की प्रक्रिया में गड़बड़ी और फ़ॉर्म 17 सी का पालन नहीं करने के आरोप भी लगाए गए हैं। इसमें वोटों की गिनती का रिकॉर्ड रखा जाता है। 

ख़ास ख़बरें

निर्वाचन रद्द करने की माँग

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने वोटों की गिनती फिर से करवाने से इनकार करने के चुनाव आयोग के फ़ैसले पर भी सवाल उठाया है। 

याचिका में कहा गया है, शुभेंदु अधिकारी ने भ्रष्टाचार से जुड़े कई आचरण किए हैं, जिनसे चुनाव में उनके जीतने की संभावनाएं बढ़ गई, जबकि ममता बनर्जी की जीत की संभावना कम हो गई। 

ममता बनर्जी के वकील सुजय बोस ने नंदीग्राम के चुनाव नतीजे को रद्द करने की माँग की है। 

mamata banerjee challenges shubhendu adhikari win in nandigram - Satya Hindi
शुभेंदु अधिकारी, नंदीग्राम से बीजेपी विधायक

ममता बनर्जी ने कहा था कि वोटों की गिनती के समय चार घंटे तक सर्वर बंद था। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने उन्हें निर्वाचित घोषित कर दिया था, राज्यपाल ने उन्हें बधाई तक दे थी, लेकिन उसके बाद शुभेंदु अधिकारी को विजेता घोषित कर दिया गया। 

ममता बनर्जी ने बाद में पार्टी के एक कार्यकर्ता का एक एसएमएस पढ़ कर सुनाया था। इसमें कहा गया था कि नंदीग्राम के रिटर्निंग ऑफ़िसर ने एसएमएस कर कहा था कि वे डरे हुए थे, उन्हें धमकाया गया था, उनके परिवार को लेकर उन्हें डर था, उनके छोटे-छोटे बच्चे थे। 

बाद में ममता बनर्जी ने कहा था कि वे नंदीग्राम की जनता के फ़ैसले को स्वीकार करती हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें