ममता बनर्जी ने अपने भाई बाबुन बनर्जी से पूरी तरह से नाता तोड़ लिया है। बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता ने कहा कि वह अपने भाई को 'डिसऑन' कर रही हैं। बाबुन ने फुटबॉलर से नेता बने प्रसून बनर्जी को हावड़ा से तृणमूल कांग्रेस द्वारा फिर से उम्मीदवार बनाए जाने पर आपत्ति जताई थी। कुछ मीडिया रिपोर्टों में अटकलें हैं कि बाबुन बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है।
पार्टी उम्मीदवार पर सवाल उठाने वाले अपने भाई से ममता ने नाता क्यों तोड़ा?
- पश्चिम बंगाल
- |
- 13 Mar, 2024
टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई बाबुन बनर्जी को लेकर क्या अटकलें चल रही हैं? ममता ने अपने भाई से आख़िर नाता क्यों तोड़ लिया?

बहरहाल, ममता बनर्जी ने अपने भाई से नाता क्यों तोड़ा है, इसकी उन्होंने वजह बताई है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं और मेरा परिवार बाबुन के साथ सभी रिश्ते त्याग रहे हैं'।