बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने वादा किया था कि एनडीए सरकार की वापसी पर वह राज्य के लोगों को मुफ़्त में वैक्सीन देगी। अब एक और चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुफ़्त वैक्सीन का वादा किया है तो बीजेपी ने इसे चुनावी स्टंट बताया है।
बंगाल: ममता ने किया मुफ़्त वैक्सीन का वादा, बीजेपी भड़की
- पश्चिम बंगाल
- |
- 11 Jan, 2021
बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं और इस बार बीजेपी और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में जोरदार मुक़ाबला तय माना जा रहा है।

ममता ने पत्र जारी कर कहा है कि फ्रंटलाइन वकर्स (पुलिसकर्मियों सहित), होम गार्ड्स, आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारियों और स्वयंसेवकों को वैक्सीन लगाने में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा आम लोगों को यह मुफ़्त मिलेगी। मुख्यमंत्री की ओर से डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों को मुफ़्त वैक्सीन के एलान का मैसेज भी भेजा गया है। राज्य सरकार ने 6 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स का चयन कर लिया है।