पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन के सहयोगियों के ख़िलाफ जमकर बरसी हैं। ममता ने रविवार को सीपीआई (एम) और कांग्रेस पर पश्चिम बंगाल में भाजपा से हाथ मिलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य में विपक्षी गठबंधन का अस्तित्व ख़त्म हो गया है। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने लोगों से आग्रह किया कि वे पश्चिम बंगाल में वाम-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन के पक्ष में अपना वोट न डालें क्योंकि 'उन्हें वोट देने का मतलब भाजपा को वोट देना होगा'।
बंगाल में सीपीएम, कांग्रेस को वोट देने का मतलब बीजेपी को वोट देना होगा: ममता
- पश्चिम बंगाल
- |
- 31 Mar, 2024
दिल्ली में भले ही इंडिया गठबंधन के दल बीजेपी और पीएम मोदी के ख़िलाफ़ एक साथ हुंकार भर रहे थे, लेकिन बंगाल में टीएमसी का रुख अलग था। जानिए, आख़िर क्यों ममता सीपीआई (एम) और कांग्रेस पर हमलावर रहीं।

बंगाल में चुनावी रैली में ममता का यह बयान तब आया है जब उनकी ही पार्टी टीएमसी के वरिठ नेता डेरेक ओब्रायन इंडिया गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ रैली में न केवल शामिल हुए, बल्कि गठबंधन की ओर से बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला भी किया।