नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले और उनके पैर में चोट लगने का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में है। एक बार फिर इस पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में ममता बनर्जी वही चोटिल पैर हिलाती हुई दिख रही हैं। बीजेपी ने मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें 'अब यह ड्रामाबाजी बंद कर देना चाहिए।' दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस ने इस पर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी ऐसा कह कर न सिर्फ मुख्यमंत्री बल्कि पश्चिम बंगाल के लोगों को अपमानित कर रही है।