यह कहते हुए कि उनकी सरकार रेप की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं करती है, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि दोषी बलात्कारियों को मौत की सजा के लिए राज्य विधानसभा में संशोधन प्रस्ताव पारित किया जाएगा। बनर्जी ने कहा कि अगर राज्यपाल संशोधित विधेयक को मंजूरी देने में देरी करेंगे या इसे अनुमोदन के लिए राष्ट्रपति के पास नहीं भेजेंगे तो वह राजभवन के बाहर धरने पर बैठेंगी।