भाजपा ने ममता के इस बयान को ज्यादा उछाला। जिसमें ममता ने बुधवार को कहा था कि "कुछ लोग सोचते हैं कि यह बांग्लादेश है। मुझे बांग्लादेश पसंद है। वे हमारी तरह बोलते हैं और हमारी संस्कृति साझा करते हैं। लेकिन याद रखें, बांग्लादेश एक अलग देश है और भारत एक अलग देश है। मोदी बाबू यहां आग भड़काने के लिए अपनी पार्टी का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप बंगाल को जलाएंगे तो असम, उत्तर-पूर्व, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे, हम आपकी कुर्सी गिरा देंगे।" ममता के बयान पर असम के सीएम और मणिपुर के सीएम ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ममता नॉर्थ ईस्ट में हिंसा भड़काना चाहती हैं।