कोलकाता पुलिस ने एंजेला मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक संदिग्ध कंपनी पर 8 फ़रवरी को फिर छापेमारी की। तीन हफ़्ते पहले भी कोलकाता पुलिस ने इस कंपनी पर छापे डाले थे। लेकिन इस कंपनी पर छापे का क्या कोई रिश्ता कोलकाता में हुई उस महाभारत से है, जब सीबीआई की भारी-भरकम टीम कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को 'दबोचने' पहुँच गई थी? क्या इस कंपनी के तार किसी तरह से, कहीं से सीबीआई के पूर्व अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव से भी जुड़ते है? कहीं तीन हफ़्ते पहले इस कंपनी पर पड़े छापे की खीझ उतारने के लिए ही तो नागेश्वर राव ने अपने कार्यकाल के आख़िरी दिन राजीव कुमार को 'सबक़' सिखाने के लिए अपनी टीम कोलकाता नहीं भेजी थी? उनका यह 'ऑपरेशन' तो सफल नहीं हो सका, लेकिन देश भर में इस पर बड़ा राजनीतिक हंगामा खड़ा हो गया, ममता बनर्जी धरने पर बैठ गई थीं, विपक्ष का बहुत बड़ा धड़ा एकजुट हो गया था।
कोलकाता पुलिस ने जिस कंपनी पर छापा मारा, उसके तार नागेश्वर राव से जुड़े हैं?
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 12 Feb, 2019

कोलकाता पुलिस ने जिस एंजेला मर्केंटाइल्स के यहां छापा मारा है, उसके तार क्या सीबीआई के पूर्व अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव से जुड़ते हैं?