पश्चिम बंगाल में बीते दिनों मारे गए बंधु प्रकाश पाल को बीजेपी-आरएसएस अपना कार्यकर्ता बता रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने सत्तारूढ़ दल तृणमूल पर आरोप लगाया है कि वह विपक्ष ख़ास कर बीजेपी से जुड़े लोगों को चुन-चुन कर मौत के घाट उतार रही है ताकि कोई उसका विरोध न करे। पर मृतक की माँ ने इस दावे को झूठा करार देते हुए कहा है कि उनका बेट कभी बीजेपी या आरएसएस से जुड़ा हुआ नहीं रहा। मुर्शिदाबाद ज़िला बीजेपी कमेटी के सदस्य मनोज सरकार ने राज्य बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के दावे के उलट माना है कि बंधु प्रकाश पाल कभी किसी राजनीतिक दल से जुड़े हुए नहीं रहे। इससे यह तो साफ़ है कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में इस मामले में झूठ बोल रही है और एक हत्याकांड पर राजनीति कर रही है।
बंगाल: वोट के लिए पाल को अपना बता रहे बीजेपी-संघ!, परिजनों का इनकार
- पश्चिम बंगाल
- |
- 13 Oct, 2019
पश्चिम बंगाल में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या पर ध्रुवीकरण की राजनीति तेज हो गई है। सत्तारूढ़ दल और विपक्ष दोनों ही इसका सियासी फ़ायदा उठाने की जुगत में हैं।
