फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनकी एक्स गर्लफ़्रेंड रिया चक्रवर्ती को जिस तरह निशाने पर लिया गया, उससे पश्चिम बंगाल के कुछ राजनीतिक दलों और आम लोगों में नाराज़गी दिखती है।
रिया को निशाना बनाए जाने से बंगाल में नाराजगी, बीजेपी को भारी पड़ेगा मुद्दा!
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 5 Mar, 2021

बीजेपी का मक़सद हर हाल में बंगाल में अपनी सरकार बनाना है। लेकिन जिस तरह कुछ दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा रिया का चरित्र हनन सोशल मीडिया पर किया गया और इससे जो नाराज़गी बंगालियों में पैदा हुई है, इससे उसका मक़सद पूरा होना अब आसान नहीं लगता।
हमने देखा कि रिया को सुशांत की हत्यारी साबित करने से लेकर उस पर सुशांत के खाते से 15 करोड़ की हेर-फेर करने का आरोप लगाया गया लेकिन कुछ भी साबित नहीं हुआ। इस बीच, बीजेपी के नेताओं ने रिया के ख़िलाफ़ ज़हर उगलने में कोई कमी नहीं छोड़ी।
यहां तक कि बेहद पढ़े-लिखे और समझदार नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने तक रिया को विषकन्या बता दिया। बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी और बिहार से बीजेपी विधायक नीरज सिंह ने भी यही बात कही। इसके ख़िलाफ़ आम बंगालियों में ग़ुस्सा है।