बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने अब तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल राय के पब्लिक एकाउंट्स कमिटी यानी पीएसी के चेयरमैन नियुक्त किए जाने के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। अधिकारी ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाक़ात कर इस मामले में दखल देने को कहा है और आरोप लगाया है कि मुकुल राय की नियुक्ति नियमों के ख़िलाफ़ है। उन्होंने तर्क दिया है कि विपक्षी दल के विधायक को पीएसी चेयरमैन नियुक्त किया जाता है, लेकिन तृणमूल ने इस नियम का ग़लत इस्तेमाल किया है।
मुकुल राय को पीएसी चेयरमैन बनाने पर तनातनी, शुभेंदु ने मोर्चा खोला
- पश्चिम बंगाल
- |
- 13 Jul, 2021
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने अब तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल राय के पीएसी के चेयरमैन नियुक्त किए जाने के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। अधिकारी ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाक़ात की।
मुकुल राय हाल ही में बीजेपी से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं। उन्होंने चुनाव बीजेपी के टिकट पर ही लड़ा था और जीता भी था। लेकिन चुनाव बाद तृणमूल में शामिल होने के बाद भी मुकुल राय ने विधायक पद से इस्तीफ़ा नहीं दिया है। यही तर्क अब टीएमसी के नेता दे रहे हैं।