5 अगस्त को पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन रखे जाने को लेकर बीजेपी ने तृणमूल सरकार पर हमला बोला है। इसी दिन अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होना है और बीजेपी देश भर में बड़े पैमाने पर इसका जश्न मना रही है। बीजेपी ने कहा है कि 5 अगस्त को लॉकडाउन रखा जाना ममता बनर्जी सरकार की हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
5 अगस्त को बंगाल में लॉकडाउन, विरोध में आज सड़क पर उतरेगी बीजेपी
- पश्चिम बंगाल
- |
- 4 Aug, 2020
5 अगस्त को पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन रखे जाने को लेकर बीजेपी ने तृणमूल सरकार पर हमला बोला है।

तृणूल कांग्रेस ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है और अपील की है कि कोरोना संकट के दौरान बीजेपी सांप्रदायिक राजनीति से दूर रहे।
बंगाल को बांग्लादेश बनाने का आरोप
पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा कि राज्य सरकार द्वारा 5 अगस्त को लॉकडाउन रखा जाना यह दिखाता है कि वह पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को तब कोई परेशानी नहीं हुई थी, जब राज्य सरकार ने ईद के लिए तारीख़ बदली थी, इसी तरह राम मंदिर निर्माण के लिए हिंदुओं की भावनाओं को नज़रअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।