ममता बनर्जी आरपार के मूड में हैं। बिल्कुल अमित शाह की पार्टी बीजेपी की तरह। तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने गुरुवार को चुनौती दी कि बीजेपी उन्हें गिरफ़्तार भी कर लेगी तो वह जेल से ही यह सुनिश्चित करेंगी कि तृणमूल की जीत हो। इसके साथ ही वह बीजेपी पर जमकर बरसीं। वह एक बड़ी सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रही थीं।
बीजेपी गिरफ़्तार भी कराएगी तो जेल से चुनाव जीतूँगी: ममता
- पश्चिम बंगाल
- |
- 25 Nov, 2020
तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने गुरुवार को चुनौती दी कि बीजेपी उन्हें गिरफ़्तार भी कर लेगी तो वह जेल से ही यह सुनिश्चित करेंगी कि तृणमूल की जीत हो। वह एक बड़ी सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रही थीं।

तृणमूल प्रमुख का यह तीखा हमला बधुवार को उस संदर्भ में आया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी उनकी पार्टी के विधायकों को ख़रीदने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को यह ग़लतफहमी है कि बीजेपी चुनाव जीत सकती है और राज्य की सत्ता में आ सकती है।