अभूतपूर्व। पश्चिम बंगाल में इस साल की शुरुआत से ही जारी राजनीतिक घमासान के बारे में बताने के लिए यही एक शब्द सबसे सटीक है। यह घमासान विधानसभा चुनाव और अबकी बार दो सौ पार का नारा देने वाली बीजेपी के औंधे मुंह गिरने के बावजूद थमने का नाम नहीं ले रहा है। चुनावी नतीजों के तुरंत बाद राज्य में शुरू हुई राजनीतिक हिंसा की आग में भी फर्जी वीडियो और तसवीरों के जरिए घी डालने की कोशिशें हुईं।