पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव अभी चल ही रहे हैं, लेकिन क्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बीजेपी के संभावित मुख्यमंत्री के नाम पर विचार करने में जुट गया है? आरएसएस के तीन सबसे बड़े पदाधिकारियों की पिछले दिनों  नागपुर मुख्यालय में हुई बैठक में इस पर चर्चा हुई कि असम और पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतने पर अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?