पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव तो अगले साल अप्रैल-मई में होने हैं. लेकिन सत्ता के दोनों प्रमुख दावेदारों यानी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा ने अभी से इसकी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले चुनाव में भाजपा की सीटें घटने का दावा किया है. उन्होंने इसके साथ ही राज्य में तीसरे मोर्चे के गठन की वकालत भी की है.