बीजेपी के मौजूदा उपाध्यक्ष और पश्चिम बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ कोलकाता में धक्कामुक्की की गई, तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हुई झड़प में एक बीजेपी कार्यकर्ता को सिर पर चोट लगी है।
दिलीप घोष से धक्कामुक्की, सुरक्षा कर्मी ने तानी बंदूक
- पश्चिम बंगाल
- |
- 27 Sep, 2021
पश्चिम बंगाल उपचुनाव के लिए प्रचार करने गए दिलीप घोष के साथ धक्कामुक्की होने पर उनके सुरक्षा कर्मी ने बंदूक तान ली। क्या हुआ? क्या है मामला?

कोलकाता के भवानीपुर विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव के प्रचार का अंतिम दिन सोमवार था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहाँ से चुनाव लड़ रही हैं। दिलीप घोष वहाँ बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल के लिए प्रचार करने गए हुए थे।
दिलीप घोष एक रैली की अगुआई करते हुए जब जदू बाबू बाज़ार पहुँचे तो कुछ तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके ख़िलाफ़ नारेबाजी की।
इस पर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में झड़प हुई और वे आपस में भिड़ गए। इस मारपीट में एक बीजेपी कार्यकर्ता के सिर में चोट लगी।
इस पर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में झड़प हुई और वे आपस में भिड़ गए। इस मारपीट में एक बीजेपी कार्यकर्ता के सिर में चोट लगी।