क्या उत्तर, क्या दक्षिण और क्या पश्चिम, हर तरफ़ से लोग कोलकाता आ रहे हैं। कोई ट्रेन से तो कोई बस, साइकल, कार या दूसरे निजा वाहनों से। काउंट डाउन शुरू हो गया है। 19 जनवरी ही वह दिन है जब कुछ 'नया' होगा। कहते हैं न कि 'बंगाल जो आज सोचता है, पूरा भारत कल सोच पाएगा।' तृणमूल सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब कहना शुरू कर दिया है कि 'अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी 125 सीटें ही जीत पाएगी और इसकी बानगी 19 जनवरी को दिख जाएगी।'