पश्चिमी अफ्रीका के देश माली में जिहादी संगठनों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। माली के पश्चिमी क्षेत्र के कोब्री (कॉबरी) इलाके के पास गुरुवार (7 नवंबर) को एक विद्युतीकरण परियोजना पर कार्यरत पांच भारतीयों का अपहरण कर लिया गया। अधिकारियों और सुरक्षा स्रोतों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की, जबकि माली की सैन्य सरकार जिहादी विद्रोह को दबाने के लिए संघर्षरत है। अपहरणकर्ताओं ने अभी तक कोई जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन संदेह अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से जुड़े समूहों पर है, जो देश के बड़े हिस्से पर कब्जा जमाने की कोशिश में लगे हुए हैं।