पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तुर्की के इस्तांबूल में आयोजित शांति वार्ता बिना किसी ठोस नतीजे के खत्म हो गई है। यह बातचीत हाल ही में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुई घातक झड़पों और सैनिकों की मौत के बाद तनाव कम करने के उद्देश्य से कतर और तुर्की की मध्यस्थता में हो रही थी। बातचीत विफल होने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है और पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने खुले युद्ध की धमकी तक दे दी है।