तालिबान ने रविवार को  अफ़गानिस्तान की राजधानी क़ाबुल पर क़ब्ज़ा करते ही अलग-अलग जेलों में बंद हज़ारों कै़दियों को रिहा कर दिया। इनमें इसलामिक स्टेट और अल क़ायदा के आतंकवादी भी शामिल हैं।