तालिबान ने रविवार को अफ़गानिस्तान की राजधानी क़ाबुल पर क़ब्ज़ा करते ही अलग-अलग जेलों में बंद हज़ारों कै़दियों को रिहा कर दिया। इनमें इसलामिक स्टेट और अल क़ायदा के आतंकवादी भी शामिल हैं।
अफ़ग़ान जेलों से अल क़ायदा, इसलामिक स्टेट के आतंकवादी रिहा
- दुनिया
- |
- 16 Aug, 2021
तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान के जेलों को खोल कर सभी क़ैदियों को रिहा कर दिया है, जिनमें अल क़ायदा और इसलामिक स्टेट यानी आईएसआईएस के आतंकवादी भी हैं।

अफ़ग़ानिस्तान में ऐसे आतंकवादियों की तादाद सैकड़ों में हैं और समझा जाता है कि उनमें से ज़्यादातर को छोड़ दिया गया है।
बग़राम ज़िले के प्रमुख दरवेश रऊफी ने इसकी पुष्टि करते हुए पत्रकारों से कहा कि तालिबान के लड़ाके बगराम एअर बेस पर पहुँचे तो उनका विरोध नहीं किया गया और उन्हें सबकुछ सौंप दिया गया। तालिबान ने तुरन्त जेल के दरवाज़ों को खोल कर सबको रिहा कर दिया।