आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते वर्चस्व के बीच, सिलिकॉन वैली की चिप बनाने वाली दिग्गज कंपनी एनवीडिया कॉर्प (Nvidia Corp) ने इतिहास रच दिया है। यह दुनिया की पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसने $5 ट्रिलियन (लगभग 415 लाख करोड़ रुपये) का भारी-भरकम बाजार मूल्यांकन (मार्केट वैल्यू) हासिल किया है। यह ऐतिहासिक उछाल AI इंफ्रास्ट्रक्चर में कंपनी के नेतृत्व और उसके उत्पादों की बढ़ती मांग का नतीजा है। एआई बूम आ चुका है। कंपनियां अब एआई के रास्ते पर चल पड़ी हैं। 2025 में भारतीय अर्थव्यवस्था 4.3 ट्रिलियन डॉलर की है। इस तरह एनवीडिया दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत से भी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है।