पूर्व जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की हाल ही में प्रकाशित पुस्तक फ्रीडम: मेमॉयर्स 1951-2021 के अनुसार, उन्होंने यह चिंता व्यक्त की थी कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से भारत में "अन्य धर्मों के लोगों मुख्य रूप से मुसलमानों और ईसाइयों, पर हिंदू राष्ट्रवादियों के हमले बढ़ गए हैं।" उनका कहना है कि उन्होंने मोदी को अपनी इस चिंता से अवगत कराया था।
मोदी के पीएम बनने के बाद मुस्लिमों-ईसाइयों पर ज्यादा हमले हुएः एंजेला मर्केल
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025

जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल ने भारत की दक्षिणपंथी सरकार और उसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है। मर्केल ने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि मोदी के सत्ता संभालने के बाद भारत में अल्पसंख्यकों खासकर मुसलमानों और ईसाइयों पर हमले बढ़े हैं। मर्केल ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से भी अपनी मुलाकातों का जिक्र किया और डॉ सिंह को महान अर्थशास्त्री और भारत के लोगों के बारे में सोचने वाला शख्स बताया।

जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल


























