झिंगियांग में कोविड विरोधी प्रदर्शन करते लोग
झिंजियांग में एक करोड़ उइगर मुस्लिम रहते हैं। पश्चिमी सरकारों ने चीन पर उइगर मुसलमानों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। नागरिक अधिकार समूहों और पश्चिमी सरकारों का आरोप है कि उइगर मुसलमानों को नज़रबंद करके कैंप रखा गया है और वहां उनसे जबरन काम कराया जाता है। हालांकि चीन ने ऐसे दावों को हमेशा खारिज किया है।