तेल अवीव में शनिवार शाम को सरकार विरोधी जबरदस्त प्रदर्शन हुआ।
तेल अवीव में शनिवार रात की सरकार विरोधी रैली
मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र के अनुसार, नेतन्याहू ने इजराइल की मोसाद जासूसी एजेंसी के प्रमुख डेविड बार्निया के शुक्रवार देर रात यूरोप में कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मुलाकात के बाद बात की। इसका लक्ष्य संभावित नए गजा युद्धविराम को लेकर है, जिसके जरिए और बंधक रिहा कराए जाएंगे।
तेल अवीव में रैली का ड्रोन से लिया गया फोटो