अनवारुल हक काकर ने पाकिस्तान के आठवें अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। कहा जा रहा है कि वह सेना के करीबी हैं। पुश्तून नेता अनवारुल हक काकर ने अगले आम चुनाव कराने के लिए एक तटस्थ राजनीतिक व्यवस्था का नेतृत्व करने के लिए सोमवार को पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला।
पाक: अनवारुल हक काकर के कार्यवाहक पीएम बनने के मायने
- दुनिया
- |
- 15 Aug, 2023
पाकिस्तान में आम चुनाव की हलचल है और उस चुनाव के लिए ही तैयारी के तौर पर नये अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए हैं। जानिए, इसके मायने क्या हैं।

पाकिस्तान में निष्पक्ष चुनाव के लिए यह व्यवस्था की गई है। चुनाव कराने के लिए एक तटस्थ सरकार इसलिए चुनी जाती है ताकि पहले की सत्ताधारी सरकार चुनाव में किसी तरह का ग़लत फायदा नहीं उठा सके। भारत में निष्पक्ष चुनाव कराने का जिम्मा चुनाव आयोग उठाता है और वह निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अधिकारियों तक की ड्यूटी तय करता है।