काबुल में स्थित गुरुद्वारा करते परवान पर शनिवार सुबह हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है। आईएसआईएस ने कहा है कि उसने यह हमला भारत में पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणियों के जवाब में किया है।
पैगंबर पर टिप्पणी के जवाब में किया गुरुद्वारे पर हमला: आईएस
- दुनिया
- |
- 19 Jun, 2022
बीजेपी के नेताओं नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणियों के विरोध में क्या काबुल में स्थित गुरुद्वारे पर हमला किया गया?

बता दें कि गुरुद्वारे के परिसर में शनिवार सुबह दो बम धमाके हुए थे। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। मारे गए लोगों में एक सिख श्रद्धालु और एक तालिबान का लड़ाका शामिल था।
बम धमाकों में तालिबान के 3 लड़ाके भी घायल हो गए थे। धमाकों के वक्त गुरुद्वारे में कई श्रद्धालु मौजूद थे जिन्हें ऑपरेशन चलाकर वहां से निकाला गया।