ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक हिंदू मंदिर, BAPS स्वामीनारायण मंदिर पर कथित तौर पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा हमला किया गया। ऑस्ट्रेलिया टुडे ने इस घटना की ख़बर दी है। रिपोर्ट के अनुसार मंदिर के दरवाजे और दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में भी आपत्तिजनक बात लिखी हुई थी। दीवारों पर एक जगह खालिस्तान समूह के एक भारतीय आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का नाम भी लिखा था।
ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानियों ने लिखा हिंदू मंदिर पर भारत विरोधी नारा!
- दुनिया
- |
- 12 Jan, 2023
खालिस्तानी भारत में तो जब तब देश विरोधी नारे लिखते ही रहे हैं, अब ताज़ा मामला ऑस्ट्रेलिया में आया है। जानिए उन्होंने अब क्या किया है।

प्रतीकात्मक तसवीर।
ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार BAPS स्वामीनारायण मंदिर ने एक बयान में कहा, 'हम बर्बरता और नफरत के इन कृत्यों से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं। BAPS हमेशा सभी धर्मों और लोगों के साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और संवाद के लिए प्रतिबद्ध रहा है। हमने अधिकारियों को अवगत करा दिया है और हम उनके साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।'