बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बड़े हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें उन्होंने 71 हमलों का दावा किया है। इनमें से "अधिकृत बलोचिस्तान" के 51 से अधिक स्थान शामिल हैं। इस समूह ने कहा कि अब आजाद बलोचिस्तान बनकर रह गया।