बांग्लादेश की सियासत में बड़ी हलचल है। पिछले साल देश छोड़कर भारत में शरण ले चुकीं बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अंतरराष्ट्रीय अपराध ट्रिब्यूनल ने अदालत की अवमानना के मामले में छह महीने की जेल की सज़ा सुनाई है। आखिर क्या है इस सज़ा का राज और कैसे बदलेगा यह बांग्लादेश की सियासत का रुख़?
फोन रिकॉर्डिंग लीक के कारण मिली हसीना को जेल की सज़ा! जानें क्या है रिकॉर्डिंग में
- दुनिया
- |
- 2 Jul, 2025
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को फोन रिकॉर्डिंग लीक मामले में जेल की सज़ा सुनाई गई। जानिए आखिर क्या है उस रिकॉर्डिंग में और अदालत ने उन्हें किसलिए दोषी माना।

ढाका ट्रब्यून की रिपोर्ट के अनुसार शेख हसीना के ख़िलाफ़ यह फ़ैसला बुधवार को जस्टिस एमडी गोलम मोर्तुजा मजुमदार के नेतृत्व वाली आईसीटी-1 की तीन सदस्यीय पीठ द्वारा सुनाया गया। उनकी सज़ा तब से प्रभावी होगी जब उन्हें या तो गिरफ़्तार किया जाता है या फिर वह आत्मसमर्पण करती हैं। यह शेख हसीना के निर्वासन के बाद उनकी पहली क़ानूनी सज़ा है।